Pat Cummins Named Australia’s New ODI Team Captain: पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 अक्टूबर 2022 को पुष्टि की कि वह भारत में अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। एरोन फिंच मौजूदा टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे। फिंच ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए पिछले महीने ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

एरोन फिंच के बाद डेविड वार्नर के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने की चर्चा थी, लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया जा सका, क्योंकि उन पर आजीवन लीडरशिप का प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी आचार संहिता में बदलाव करने पर विचार करेंगे। उसके बाद वार्नर के कप्तान बनने के रास्ते खुल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी की रेस में स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श भी शामिल थे, लेकिन बाजी कमिंस के हाथ लगी।

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वनडे मेन्स टीम के 27वें कप्तान हैं। वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया मेन्स टीम का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। वह नब्बे के दशक के अंत में शेन वार्न के बाद कप्तान बनने वाले पहले गेंदबाज हैं। शेन वार्न ने 11 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक उप-कप्तान का चयन नहीं किया है।

पैट कमिंस को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया अगली एकदिवसीय सीरीज अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, जो तीन मैच की होगी।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, ‘टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से पैट कमिंस ने शानदार काम किया है। हम भारत में 2023 विश्व कप में उनके एकदिवसीय टीम की कमान संभालने को लेकर उत्सुक हैं।’ पैट कमिंस ने एरोन फिंच को धन्यवाद दिया। कमिंस ने कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कमिंस और वार्नर दोनों हैं आईपीएल का हिस्सा

पैट कमिंस और डेविड वार्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा हैं। कमिंस शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स, जबकि डेविड वार्नर ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वह काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल चैंपियन बनी थी।