आईपीएल 2024 में बेशक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे कप्तान साबित नहीं हो पाए साथ ही बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन इस सीजन में खराब रहा, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

हार्दिक के लिए आईपीएल 2024 का सीजन कप्तान के रूप में खराब बीता और उनकी कप्तानी में मुंबई 4 अंक के साथ अंकतालिका में दसवें स्थान पर रही। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं जबकि हार्दिक को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

भारतीय जर्सी पहनने के बाद अगल खिलाड़ी बन जाते हैं हार्दिक

लीजेंड्स इंटरकांटिनेंटल टी20 लीग के लॉन्च पर पार्थिव पटेल ने आईपीएल 2024 में हार्दिक के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन किया। पार्थिव को लगता है कि जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की जर्सी पहनते हैं तो वो एक अलग खिलाड़ी होते हैं। पार्थिव को लगता है कि हार्दिक की तेज गेंदबाजी करने की क्षमता और स्पिनरों का सामना करने का कौशल भारत के लिए आगामी टी20 विश्व कप अभियान में उनके काम आएगा। पार्थिव ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जर्सी में वो पूरी तरह से अलग खिलाड़ी होंगे।

स्पिनरों के खिलाफ हार्दिक में बड़े शॉट लगाने की क्षमता

पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन वह भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप जानते हैं कि हार्दिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और वो टीम के लिए विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। हार्दिक पांड्या में गेंद को हिट करने की जो क्षमता है वो कमाल की है औ वेस्टइंडीज में मैदान उतने बड़े नहीं हैं इसका उन्हें व टीम को फायदा मिलेगा। यही नहीं वो स्पिन गेंदबाजों को भी हिट करने की काबिलियत रखते हैं और इसकी वजह से ही वो भारत के लिए इस अहम टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभा सकते हैं।