पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले विराट कोहली को लेकर कमेंट किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज की यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली की दुखती रग पर हाथ रखने जैसी है। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई नए मुकाम छुएं हैं, लेकिन वह अब तक आईसीसी का एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
पार्थिव का बयान भी उसी संबंध में है। पार्थिव पटेल ने एक टीवी शो में कहा कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान अब तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट खिताब नहीं जीता है। अब उनके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल जीतकर इस खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है। पार्थिव पटेल ने कहा, ‘यह क्रिकेट का सबसे बेस्ट फॉर्मेट है। हर कोई टेस्ट खिलाड़ी बनना चाहता है। अब यहां टेस्ट चैंपियनशिप का विश्व कप है।’
पार्थिव पटेल ने कहा, ‘विराट कोहली के पास अब मौका है कि वह बतौर कप्तान अपना पहला आईसीसी खिताब जीतें। उन्होंने कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का नेतृत्व किया है, लेकिन यह सबसे बड़ा है। भारत अगर उनकी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतती है तो विराट कोहली के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।’
विराटी कोहली 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 में 50 ओवरों के विश्व कप में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से 180 रन, जबकि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वह सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम में होने वाले मैच से शुरू होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट लार्ड्स में 12 से 16 अगस्त, तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 से 29 अगस्त, चौथा टेस्ट ओवल में दो से छह सितंबर और पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाना है।