युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मैच में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का विनर बनने के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फनी अंदाज में इस जीत को सेलीब्रेट करते हुए नजर आए, लेकिन उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत की पारा बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी बुरी तरह से भड़क गईं। मानसी का मानना है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने इस तरह की एक्टिंग करके दिव्यांगो का मजाक उड़ाने की कोशिश की।
युवी, रैना और भज्जी की हरकत से खफा हुईं मानसी जोशी
मानसी जोशी SL3 बैटमिंट कैटेगरी में वर्ल्ड की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने इंडिया लीजेंड्स टीम में शामिल इन तीनों खिलाड़ियों द्वारा वीडियो में की गई एक्टिंग पर आपत्ति जाहिर की। इस वीडियो में हिन्दी गीत तौबा-तौबा पर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने फनी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले युवराज की फिर हरभजन की और आखिरी में सुरेश रैना की एंट्री होती है। इस वीडियो को हरभजन सिंह ने रविवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन उसे बाद में हटा लिया गया।
इन तीनों पूर्व स्टार भारतीय खिलाड़ियों के इस वीडियो से सामने आने के बाद मानसी ने लिखा कि आप तीनों जिस तरह के स्टार खिलाड़ी हैं आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है और आप लोगों को और ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है। कृप्या आप इस तरह से दिव्यांग लोगों का मजाक मत बनाइए। आपको बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए थे और बाद में इंडिया ने 5 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया था। अंबाती रायुडू को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
हरभजन सिंह ने मांगी माफी
युवराज, रैना और भज्जी के इस वीडिय के सामने आने के बाद मानसी जोशी ने जिस तरह से विरोध जताया उसके बाद हरभजन सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट से उस वीडियो को डिलिट कर दिया और माफी मांगी। भज्जी ने लिखा कि हमने किसी को भी आहत करने की मंशा से ये वीडियो शेयर नहीं की थी। हमने सिर्फ ये जाहिर किया था कि 15 दिन लगातार खेलने के बाद हमारा शरीर किस तरह से रिफ्लैक्ट कर रहा था। हमने किसी का अपमान नहीं किया, लेकिन किसी को लगता है कि हमने गलत किया तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
