पाकिस्तान के ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mehmood) ने सानिया मिर्जा के पति और क्रिकेटर शोएब मलिक को साइलेंट किलर बताया है। यही नहीं, उन्होंने रावलपिंडी नाम से मशहूर शोएब अख्तर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा कलाकार इंसान बताया है। अजहर महमूद ने पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) और रमीज राजा (Ramiz Raja) के एचबीएलपीएसएल (HBLPSL) शो जहां फैंस वहां स्टेडियम (Jahan Fans Wahan Stadium) में ये बातें कहीं।
उस शो में पाकिस्तान के एक और दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) भी मौजूद थे। यह शो सवाल-जवाब पर ही आधारित था। शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने अजहर महमूद से पूछा, ‘अपने किस फैसले पर आपको सबसे ज्यादा अफसोस है?’ अजहर महमूद ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं लेकर।’ रमीज राजा ने अचरज जताते हुए पूछा, ‘सही में, यह कब हुआ था?’ अजहर महमूद ने कहा, ‘2001 में, जब मुझे कप्तानी का ऑफर मिला था।’
रमीज राजा ने पूछा, ‘तो क्या कहा था आपने?’ अजहर महमूद ने कहा, ‘मैंने जनरल साहब से कहा था कि सर मुझे क्रिकेट खेलनी है। मुझे कप्तानी का कोई शौक नहीं है। मैं सिर्फ अपनी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि कप्तानी के लिए ना बोलना मेरा गलत फैसला था।’ इस बीच, अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘मैं इसमें कुछ जोडू़ं।’ रमीज राजा ने कहा, ‘जी बिल्कुल।’ अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे भी कहा था। बाद में पता चला कि यह उनकी आदत थी।’
इसके बाद रमीज राजा ने पूछा, ‘आप इन खिलाड़ियों शोएब मलिक, कामरान अकमल, इंजमाम उल हक और वसीम अकरम को नया निक नेम दें।’ इसके बाद रमीज ने अजहर से कहा, ‘एक-एक कर बताइए। शोएब मलिक को क्या निक नेम देंगे।’ अजहर महमूद ने थोड़ा सोचने के बाद कहा, ‘साइलेंट किलर।’
रमीज ने पूछा, ‘कामरान अकमल।’ यह नाम सुनकर अजहर सोच में पड़ गए। उन्होंने रज्जाक से मदद मांगी। रज्जाक ने कहा, ‘तोला।’ यह सुनकर रमीज, जैनब और खुद अजहर भी बहुत जोर-जोर से हंसने लगे।
रमीज राजा ने फिर कहा, ‘इंजी।’ अजहर ने कहा, ‘बिग ब्रदर।’ रमीज ने पूछा, ‘…और वसीम अकरम।’ अजहर ने कहा, ‘गुरु।’ इसके बाद रमीज राजा ने पूछा, ‘एक्टर शब्द सुनकर जेहन में सबसे पहला नाम किस पाकिस्तानी खिलाड़ी का आता है?’ अजहर ने कहा, ‘एक ही है, शोएब अख्तर।’
तभी जैनब ने कहा, ‘हर बंदे का यही जवाब होगा।’ इस पर अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘आपको थोड़ा इस तरह से बोलना चाहिए था… एक्क्क्टर।’ यह सुनते ही अजहर ने कहा, ‘मेरे फोन में उसका नाम शोएब एक्टर ही लिखा हुआ है, शोएब अख्तर नहीं।’ यह सुनते ही सब लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।