Pakistan Cricket Team Former Selector And Coach Sikander Bakht Blasts: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कोच सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में खामियों को उजागर किया है। यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान मूल के कोचेस (Coach) का सम्मान नहीं करने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना की है। सिकंदर बख्त ने 2000 से 2003 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए सहायक स्टाफ (Support Staff) के रूप में काम किया। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता (National Selector) भी रह चुके हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से 26 टेस्ट और 27 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान क्रिकेटर्स (Pakistani Cricketers) अंग्रेजों से ही सही रहते हैं। यही नहीं, उन्होंने दावा किया कि एक पूर्व क्रिकेटर हर रोज इस बात की दुआ करते हैं कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नौकरी नहीं करनी पड़े।

बाबर, शाहीन, शादाब जैसे क्रिकेटर्स को कोई कुछ नहीं कह सकता: सिकंदर बख्त

सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज (Geo News) से बातचीत में कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ा हुआ था तब मैंने एक बार एक खिलाड़ी को बताने की कोशिश की थी। उन्होंने मुझसे कहा- आपने अब तक पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट खेले हैं। मैं 40 खेल चुका हूं। आप मुझे बताने की कोशिश कर रहे हैं? मैं यह कसम खाकर कह रहा हूं। यह खिलाड़ियों का दृष्टिकोण है। आपको लगता है कि एक क्रिकेटर जाकर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान से कुछ कह सकता है?’

एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं मिकी आर्थर

एंकर के यह पूछने पर कि आप यह कह रहे हैं कि कोई ऐसी टक्कर का हो, जिसकी वे सुनें? इस पर सिकंदर बख्त ने कहा, ‘नहीं विदेशी कोचेस के साथ ये लोग सही रहते हैं। वह अंग्रेज होता है ना, उससे ये डरते हैं। हालांकि, मैं अभी मिकी आर्थर का प्रोफाइल देख रहा था। उसने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। मगर वह एक अच्छा मैन मैनेजमेंट का बंदा है।’

अल्लाह ऐसी नौबत न लेकर आएं कि मुझे PCB में काम करना पड़ा

सिकंदर बख्त ने कहा, ‘देखिए हमारे यहां बहुत सारे कोचेस आए। हमारे यहां जावेद मियांदाद भी कोच बने। वकार यूनिस भी बने, हमारे यहां सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ भी बन गए, मगर वह हैंडल नहीं कर सके। मैं एक प्लेयर का नाम लिए बगैर बताता हूं। वह मेरे साथ टीवी पर साथ में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिकंदर मैं हर नमाज (Namaz) में यह दुआ करता हूं कि मुझे कभी पीसीबी की नौकरी न करनी पड़ी।’

सिकंदर बख्त ने कहा, ‘मैंने उनसे इस बात का कारण पूछा। मैंने कहा कि क्यों यार आपने तो इतना लंबा काम किया है पीसीबी के साथ। वह कहने लगे कि वहां पर इतनी मुश्किलें हैं, इतना दबाव होता है कि मैं तो हर नमाज (Namaz) में दुआ करता हूं कि मुझे कभी अल्लाह मियां ऐसी नौबत न लेकर आएं कि मुझे पीसीबी में काम करना पड़ा। तो ये जो हमारे लड़के हैं और कोचेस हैं, उन पर इतना प्रेशर आ जाता है।’

मिकी आर्थर के ऑनलाइन कोच बनने पर भौचक रह गए थे शाहिद अफरीदी

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि पूर्व कोच मिकी आर्थर (Micky Arthur) पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑनलाइन कोचिंग देंगे। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था कि उन्हें यह समझ में नहीं आया कि ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) पाकिस्तान टीम में कैसे काम करेगी। पूर्व अंतरिम चयनकर्ता ने राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन करने के लिए विदेशियों की बजाय घरेलू कोचेस को नियुक्त करने की वकालत की थी।

Paktv.tv की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अफरीदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे भी नहीं पता कि किस प्रकार की कोचिंग होगी या क्या योजना है। मैं कोचिंग की इस ऑनलाइन प्रणाली को नहीं समझता। सिर्फ विदेशी कोच (Foreign Coach) ही क्यों? पाकिस्तान के पास खुद अच्छे कोच हैं।’

कठिन फैसले लेने वाले इंसान की जरूरत: शाहिद अफरीदी

अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था, ‘मुझे पता है कि पीसीबी इस बात को भी ध्यान में रखता है कि वह व्यक्ति वर्तमान में राजनीति में कहां शामिल है। लेकिन क्रिकेट में उन सभी से अलग रखा जाना चाहिए ताकि हमें एक ऐसा व्यक्ति मिले जो कठिन फैसले ले सके और अंततः एक अच्छी टीम बने। हमारे पास यहां ऐसे लोग हैं जो टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। कोचिंग क्या है? यह सिर्फ मैन मैनेजमेंट (व्यक्ति प्रबंधन) है।’