पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और उनके पिता बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सफेद गेंद की सीरीज के दौरान अपनी हरकतों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहाँ बाबर आजम के पिता कामरान अकमल के साथ जुबानी लड़ाई में उलझे हुए हैं तो हीं बाबर भी सारी हदें पार करने में लगे हुए हैं। बाबर ने सारी हदें तब पार कर दी जब वो सड़क पर एक क्रिकेट फैन से लगभग हाथापाई पर उतर आए।
बाबर आजम इन दिनों पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। वो टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं। बाबर आजम को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ये साफ नहीं है कि पाकिस्तानी प्रशंसकों ने बाबर को टी20 टीम से बाहर किए जाने या सफेद गेंद वाली टीम में जगह नहीं दिए जाने को लेकर ताना मारा है, लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व कप्तान की बीच सड़क पर कुछ प्रशंसकों से तीखी बहस हो गई।
बाबर की हुई फैंस से तीखी नोकझोंक
इस चौंकाने वाली लेकिन अभद्र घटना ने लोगों को आकर्षित किया और इस तीखी नोकझोंक के दौरान बाबर को लोगों ने घेर लिया। जैसे ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जाने की कोशिश की, उसी दौरान बाबर ने प्रशंसकों की तरफ अपना हाथ लगभग उठा दिया। भीड़ से बाहर निकलते समय बाबर गुस्से में दिखाई दे रहे थे। वीडियो में बाबर को अपने हाथों से आक्रामक तरीके से इशारा करते और एक युवा प्रशंसक को धक्का देते हुए भी देखा जा सकता है।
इस बीच बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी भी सुर्खियों में हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब कामरान अकमल ने कहा कि बाबर को केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए और वह व्हाइट-बॉल प्रारूपों में फिट नहीं बैठते। उन्होंने बाबर और मोहम्मद रिजवान को टी20I टीम से बाहर किए जाने पर चर्चा करते हुए पॉडकास्ट पर ये टिप्पणी की थी। इसक बाद बाबर के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए कामरान अकमल पर पलटवार किया। उन्होंने बाबर और अकमल की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अकमल पर चुटकी लेते हुए उन्हें ईर्ष्यालु और असफल खिलाड़ी करार दिया। (जनसत्ता डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। )