न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीचों बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आजम को काल्फ इंजरी हुई है जिस कारण वह कम से कम 10 दिन के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल पाना बेहद मुश्किल था।
एनसीए में रहेंगे आजम खान
आजम खान को लेकर पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में आजम को चोट लगी है जिस कारण वह श्रृंखला में आगे नहीं खेल पाएंगे। आजम खान टीम का साथ छोड़ लाहौर में एनसीए में रिपोर्ट करेंगे, जहां वह पीसीबी मेडिकल पैनल की देखरेख में रहेंगे। एनसीए में आजम का रिहैब प्रोसे चलेगा। पीसीबी ने बताया कि उन्हें पिंडली में दिक्कत हुई है और वह पहले टी20 से ही परेशानी में नजर आ रहे थे।
पीएसएल के स्टार प्लेयर हैं आजम खान
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया था। आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से आखिरी भी उन्होंने इसी जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। एक हिटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले आजम खान ने 10 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 29 रन बनाए हैं। आजम ने इस साल पीएसएल में 10 पारियों में 226 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 171 का था।