Pakistan vs West Indies 2nd Test match: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेव से खुर्रम शहजाद को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह 22 साल के युवा बल्लेबाज कासिफ अली को टीम में शामिल किया गया। मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के जरिए वो अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे।

22 साल के कासिफ अली का होगा डेब्यू

कप्तान शान मसूद इस मैच में मोहम्मद हुरैरा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए चौथे नंबर पर कामरान गुलाम बल्लेबाजी करेंगे जबकि टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील 5वें नंबर पर खेलते हुे नजर आएंगे तो वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए अहम पारी खेली थी।

आगा सलमान टीम के मुख्य ऑलराउंडर हैं जो सातवें नंबर पर बैटिंग करने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं नोमान अली और साजिद खान की जोड़ी पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेगी जबकि अबरार अहमद इनका साथ निभाते हुए दिख सकते हैं। टीम में तीन स्पिनर हैं जबकि चौथे स्पिनर की भूमिका सलमान आगा निभा सकते हैं। हालांकि कासिफ अली दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, नोमान अली, कासिफ अली, अबरार अहमद।

आपको बता दें कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शान मसूद की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। पाकिस्तान के पास अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर वेस्टइंडीज का इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। वैसे मुल्तान में पहले टेस्ट मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा बिना तेज गेंदबाज के सिर्फ स्पिनर के दम पर पाकिस्तान किस तरह से मैच जीत पाता है।