Pakistan vs West Indies ODI series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है जिसकी शुरुआत 8 अगस्त से होगी। इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम इस टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे।

बाबर के पास रैंकिंग में गिल से आगे निकलने का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम के पास जमकर रन बनाने का मौका है और अगर वो ऐसा कर पाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ सकते हैं। शुभमन गिल इस वक्त वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं और बाबर आजम अभी दूसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग 8 जुलाई को जारी की थी जिसमें गिल पहले स्थान पर थे। गिल के इस वक्त 784 रेटिंग अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आजम के अभी 766 रेटिंग अंक हैं। बाबर इस वक्त गिल से सिर्फ 18 रेटिंग अंक ही पीछे हैं और उनसे पास वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के जरिए गिल को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है यानी गिल की नंबर 1 की पोजिशन फिलहाल खतरे में नजर आ रही है।

पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच 8 जुलाई, 10 जुलाई और फिर 12 जुलाई को खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में भी इंजीड को परास्त करना चाहेगी। इस सीरीज में बाबर के पास जहां गिल से आगे निकलने का मौका है तो वहीं अगर उनका बल्ला नहीं चला तो उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।