Pakistan vs South Africa 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना आखिरी मैच यानी दूसरा मैच सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेलेगा। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे से होगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने पहला टेस्ट मैच 2 विकेट के अंतर से गंवा दिया था। इस मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान ने अपनी पकड़ प्रोटियाज पर मजबूत बना ली थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के लिए मैच निकालना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने विकेट पर टिककर अपनी टीम को जीत दिला दी। यानी इस मैच में स्कोर कम जरूर बने, लेकिन पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पूरी फाइट दी।

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतें और सीरीज को बराबरी पर खत्म करते हुए साल 2025 का आगाज भी शानदार तरीके से करें तो वहीं पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगी साथ ही अगर वो दूसरा टेस्ट जीत जाते हैं तो उनकी स्थिति अंकतालिका में और बेहतर हो जाएगी। वैसे दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक होगा और इसकी पूरी उम्मीद है।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है क्योंकि ये टीम अभी अच्छी दिख रही है जिस प्लेइंग इलेवन के साथ वो पहला टेस्ट मैच खेले थे उमसें कोई कमी नजर नहीं आती है। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत फिर से सईम अयूब और कप्तान सैम अयूब करेंगे तो वहीं बाबर आजम तीसरे नंबर पर होंगे जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में लंबे समय के बाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले कामरान गुलाम चौथे नंबर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें नंबर पर टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे जबकि छठे नंबर पर सऊद शकील और सातवें स्थान पर सलमान आगा होंगे। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज गेदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दूसरे मैच में इनमें बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आती यानी नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास टीम का हिस्सा बने रहेंगे जबकि आमेर जमाल ने भी पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम में पांचवें गेंदबाज की भूमिका सईम अयूब निभाते हुए नजर आएंगे जैसा की पहले टेस्ट मैच में हुआ था।

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।

सिडनी टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी की संभवना है और अगर वो वापस आते हैं तो फिर वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से कोई एक बाहर हो सकता है।