PAK vs NZ, 1st Test Match, 2nd Day: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम (Babar Azam) और आगा सलमान (Agha Salman) के शतकीय पारियों और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के शानदार पचासे की मदद से पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहली पारी में 438 रन बनाए। बाबर आजम (Babar Azam) टेस्ट मैच के दूसरे 161 रन बनाकर आउट हुए। आगा सलमान 103 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी की गेंद पर पगबाधा (LBW) हुए।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) भले ही टीम के सर्वोच्च रहे, लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। बाबर आजम अपने टेस्ट करियर (Test Career) में चौथी बार पहले दिन के स्कोर में बिना एक भी रन जोड़े आउट हुए।
बाबर आजम साल 2020 में रावलपिंडी (Rawalpindi) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में भी अपने पहले दिन के स्कोर में बिना रन जोड़े आउट हो गए थे। बाबर आजम ने तब भी शतक लगाया था। बाबर आजम 2020 में इंग्लैंड और 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने पहले दिन के स्कोर में बिना एक भी रन जोड़े आउट हो गए थे। तब उन्होंने क्रमशः 69 और 77 रन बनाए थे।
इंजाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) और जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) के नाम भी जुड़ चुका है यह अनचाहा रिकॉर्ड
बाबर आजम, जहीर अब्बास और इंजमाम उल हक के बाद तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट मैच में 150+ रन बनाने के बाद अगले दिन अपने खाते में एक भी रन जोड़ पाए हैं। इंजमाम उल हक 2005 में बैंगलोर में भारत के खिलाफ एक दिन पहले के स्कोर 184 रन पर आउट हो गए थे।
वहीं, जहीर अब्बास ने 1984 में लाहौर में भारत के खिलाफ नाबाद 168 रन बनाए थे और दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था। पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 428 रन था। जहीर अब्बास कप्तान थे। जहीर ने उसी स्कोर पर पाकिस्तान की पहली पारी घोषित कर दी थी।
बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को पीछे छोड़ा
शतक लगाने के दौरान बाबर आजम 2022 में टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। बाबर आजम ने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ा। जो रूट ने 2022 में अब तक 15 टेस्ट में 1098 रन बनाए हैं। बाबर के इस साल अब तक 9 टेस्ट मैच में 1170 रन हो गए हैं।
बाबर आजम (Babar Azam) ने तोड़ा मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
बाबर ने मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। पाकिस्तान की ओर से किसी एक कैलेंडर ईयर (Calendar Year) में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम था। मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में खेल के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20) में 2435 रन बनाए थे। बाबर आजम 2022 में तीनों फॉर्मेट में अब तक 2584 रन बना चुके हैं।