Pakistan playing XI for the second Test vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में 15 अक्टूबर यानी मंगलवार से खेलना है। इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आमज, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। अब इन तीनों खिलाड़ियों के बिना ये टीम मैदान पर उतरेगी।

पाकिस्तान अभी इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है और इस सीरीज के पहले मैच में मजबूत स्थिति में रहने हुए भी पाकिस्तान को मुल्तान में पारी और 47 रन से हार मिली थी। इस हार के बाद पीसीबी ने टीम में बड़ा बदलाव किया और 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था जिसमें बाबर, शाहीन, सरफराज और नसीम शाह मौजूद थे। पीसीबी के इस फैसले के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इसकी आलोचना की थी। अब पाकिस्तान की टीम पर पहले मैच में मिली हार के बाद वापसी का दवाब है, लेकिन चार स्टार खिलाड़ियों के बिना ये कैसे होगा ये बड़ा सवाल है।

पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले सईम अयूब प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं जबकि अबदुल्ला शफीक भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर खुद कप्तान शान मसूद होंगे जबकि दूसरे टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम खेलेंगे और वो इस मैच के जरिए टेस्ट में डेब्यू भी करेंगे। उप-कप्तान सऊद शकील 5वें नंबर पर होंगे वहीं मोहम्मद रिजवान ने अपनी जगह टीम में बनाए रखी है। पहले टेस्ट में बल्ले से उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। बाबर आजम और तेज गेंदबाजों के बाहर होने के कारण उन पर भी रन बनाने का दबाव होगा।

पहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले सलमान अली आगा टीम में ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं, जबकि पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाले आमिर जमाल को भी टीम में शामिल किया गया है। अबरार अहमद की जगह नोमान अली को टीम में शामिल किया गया है। जबकि साजिद खान और जाहिद महमूद को अंतिम दो खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सईम अयूब, अबदुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

पाकिस्तान के द्वारा दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने से पहले इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई जो टेस्ट टीम के नियमित टेस्ट कप्तान थे। इससे पहले यानी पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ओली पोप ने टीम की कप्तानी की थी और इस मैच में मेहमान टीम को पारी और 47 रन से जीत मिली थी।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर।