PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। शान मसूद के टेस्ट करियर का ये 5वां शतक रहा तो वहीं शफीक के टेस्ट क्रिकेट करियर का भी ये 5वां शतक था। इन दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी से पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई तो वहीं इन दोनों के बीच जो साझेदारी हुई उससे ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड भी टूट गया।

शान और शफीक ने तोड़ा लारा और ब्रावो का रिकॉर्ड

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली जबकि शफीक ने 184 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहली पारी में दूसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद शान और शफीक ने लारा और ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दरअसल मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में लारा और ब्रावो के बीच 2006 में 200 रन की साझेदारी हुई थी और ये साझेदारी इस मैदान पर दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी, लेकिन अब शान और शफीक ने टेस्ट में 253 रन की साझेदारी करते हुए लारा और ब्रावो को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। यानी मुल्तान में टेस्ट क्रिकेट में अब दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी शान और शफीक के बीच की हो गई। इस मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन की साझेदारी की थी।

टेस्ट मैचों में मुल्तान में सबसे बड़ी साझेदारी

336 रन – सहवाग और तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, 2004
253 रन – शफीक और शान मसूद बनाम इंग्लैंड, 2024
200 रन – ब्रायन लारा और डीजे ब्रावो बनाम पाकिस्तान, 2006

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

291 रन – जहीर अब्बास और मुश्ताक मोहम्मद बनाम इंग्लैंड, 1971
287 रन – मोहम्मद हफीज और अजहर अली बनाम श्रीलंका, 2012
262 रन – एजाज अहमद और सईद अनवर बनाम न्यूजीलैंड, 1996
253 रन – अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद बनाम इंग्लैंड, 2024
250 रन – मुदस्सर नजर और कासिम उमर बनाम भारत, 1984