पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले टीम के सहायक कोच टिम नीलसन के अनुबंध को आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर तलवार लटक रही है। वे अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
नीलसन की इस वर्ष अगस्त में “हाई-परफॉरमेंस रेड-बॉल कोच” बनाया गया था। उनके अनुबंध को पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नवीनीकृत करना था। वो इसे लेकर निर्णय का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि उन्हें लगता है कि वे टीम के साथ “अच्छी प्रगति कर रहे हैं” और साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, लेकिन पीसीबी ने उन्हें बताया है कि उनकी सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है।
गिलेस्पी के अधिकारों को सीमित करने का एक और उदाहरण
माना जा रहा है कि पीसीबी ने गिलेस्पी को पहले से यह नहीं बताया कि अब वह साउथ अफ्रीका में बगैर सहायक कोच के होंगे। इस फैसले से वह बेहद नाखुश हैं। उनसे पहले से सलाह नहीं ली गई। यह उनकी नाराजगी का सबसे बड़ा कारण है। यह पिछले कुछ महीनों में गिलेस्पी की भूमिका और अधिकारों को सीमित करने का एक और उदाहरण है। अक्टूबर में उन्हें टेस्ट टीम के चयन पैनल से हटा दिया गया। उन्हें कहा गया कि अब वे केवल “मैचडे स्ट्रेटजिस्ट” हैं। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की सफेद गेंद की सीरीज के खत्म होने के बाद से खिलाड़ी और बोर्ड के बीच सीमित संवाद था। इस दौरे पर गैरी कर्स्टन के जाने के बाद गिलेस्पी ने अंतरिम आधार पर टीम को कोचिंग दी थी।
नीलसन का अनुबंध आगे न बढ़ाने पर गिलेस्पी नाराज
गिलेस्पी लगता है कि नीलसन ने खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाया है। यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से काई बार कही है। यही शायद उनके गुस्सा होने की वजह है। नीलसन को अनुबंध पाकिस्तान में नहीं रहने के कारण शायद नहीं बढ़ाया गया। ऐसा गिलेस्पी और नीलसन को लगता हैं। हालांकि, जैसा कि नीलसन ने पुष्टि की है वे आगामी दो दौरों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध होते।
नीलसन के रिप्लेसमेंट पर निर्णय नहीं
पीसीबी ने अभी तक नीलसन के रिप्लेसमेंट पर निर्णय नहीं लिया है। वर्तमान प्रशासन ने वर्ष की शुरुआत में नियुक्त विदेशी कोचों को पाकिस्तान के कोच से बदलना चाहता है। पीसीबी ने अतीत में विदेशी कोचों के प्रति अपनी असंतुष्टि का कारण पाकिस्तान में पर्याप्त समय न बिताना बताया है। खास तौर पर गैरी कर्स्टन के मामले में, जिन्होंने अक्टूबर में पद छोड़ दिया था। हालांकि, गिलेस्पी ने हमेशा कहा है कि उन्होंने इस संबंध में अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा किया है।
शाहीन अफरीदी के नाम बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है। शाहीन अफरीदी ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया ह। वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए। (पूरी खबर पढ़ें)