16 अक्टूबर 2024 पारंपरिक भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने खो खो विश्व कप की तारीखों और लोगो का अनावरण किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में होगा। पहली बार होने वाले खो-खो विश्व कप में 24 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पुरुषों और महिलाओं की 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी। खास यह है कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पुरुष और महिला टीम भी हिस्सा लेगी।

पाकिस्तान और भारत के रिश्ते तल्ख

बता दें कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों के बीच रिश्ते तल्ख हैं। क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम ने तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान 2013 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था। उसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एसीसी इवेंट में ही भिड़ती हैं।

आईजीआई स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

हालांकि अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान की महिला और पुरुष टीम ऐतिहासिक खो-खो वर्ल्ड कप के लिए भारत आएंगी। दिल्ली में 13 से 19 जनवरी के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 25000 की दर्शक क्षमता वाले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (IGI Stadium) में खेले जाएंगे। साथ ही सभी मैचों के लिए दर्शकों की एंट्री फ्री होगी।

ऐसा होगा फॉर्मेट और शेड्यूल

16 टीमों को उनकी रैंक और सीड के अनुसार चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में चार टीमें होंगी। पहले राउंड लीग राउंड होगा जिसमें सभी आपस में खेलेंगे। हर ग्रुप से दो टीमें अगले राउंड में जाएंगी। पहले क्वार्टर फाइनल, फिर सेमीफाइनल और आखिर में फाइनल खेला जाएगा।

लीग राउंड के मैचों की शुरुआत 14 अक्टूबर को होगी। सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक 15 मैच खेले जाएंग। क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत 17 जनवरी को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी और दोनों वर्ग के फाइनल मैच 19 जनवरी को खेले जाएंगे।