पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2021 का बाकी बचा हुआ सीजन 9 से 19 जून के बीच संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरफराज अहमद को शानदार कप्तान बताया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर डुप्लेसिस ने सरफराज अहमद की कप्तानी की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से की है। उन्होंने कहा कि दोनों ही आक्रामक कप्तान हैं। मैच के दौरान दोनों ही अपनी टीम के गेंदबाजों और खिलाड़ियों से हमेशा बात करना पसंद करते हैं। वहीं उन्होंने बाबर आजम को शानदार बल्लेबाज बताया है। डुप्लेसिस के मुताबिक, बाबर आजम पाकिस्तान के बेहतर कप्तान बन सकते हैं।

डुप्लेसिस पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है। बाबर आजम कराची किंग्स के उप कप्तान हैं। पीएसएल का छठा सीजन 20 फरवरी को शुरू हुआ था, लेकिन कोरोनावायरस के मामले मिलने के कारण इसे 3 मार्च को स्थगित करना पड़ा। अब बाकी बचे मुकाबले 9 जून से यूएई में होंगे।

डुप्लेसिस पीएसएल का बाकी बचा हुआ सीजन शुरू होने से पहले क्रिकेट पाकिस्तान से बात कर रहे थे। उनसे एमएस धोनी और सरफराज अहमद की कप्तानी में समानता को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में 36 साल के डुप्लेसिस ने कहा, ‘सरफराज और महेंद्र सिंह धोनी दोनों काफी अलग हैं। धोनी शांत और रिजर्व कप्तान हैं।’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘एमएस मैदान पर ज्यादातर चीजें स्वभाविक तौर पर करते हैं। सरफराज बिल्कुल विपरीत हैं। वह बिल्कुल विराट (कोहली) की तरह हैं। विराट कोहली हमेशा खिलाड़ियों और गेंदबाजों से बात करते रहते हैं। वे हमेशा जुनूनी रहते हैं। वह यह दिखाते हैं कि टीम की कप्तानी कैसे करनी है।’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘सरफराज पाकिस्तान के भी कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से बेहतरीन नतीजे निकाले हैं। इसमें कोई गलत या सही तरीके की बात नहीं है। बस दोनों की अलग-अलग स्टाइल है। मैं हमेशा ही अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलना पसंद करता हूं। इससे मुझे यह जानने का मौका मिलता है कि वे कैसे अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं।’