पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League/PSL) 2022 के चौथे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इतिहास रचा। उसने सीजन की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इस जीत में 18 साल के युवा तेज गेंदबाज नईम शाह (Naseem Shah) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले वह 8वें गेंदबाज हैं।

नईम शाह पीएसएल 2022 के किसी मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। नईम शाह की कातिलाना गेंदबाजी के बाद अहसान अली और विल स्मीड की शानदार पारियों के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्स को 8 विकेट से हराया।

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाी करने उतरी कराची किंग्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। विकेटों और सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए यह इस सीजन की सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले कराची किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। ओपनर शरजील खान और बाबर आजम क्रमशः 10 और 32 रन बनाकर आउट हुए। पुछल्ले बल्लेबाजों आमिर यामीन और इमाद वसीम ने क्रमशः 20 और 26 रन की पारियां खेलीं।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 37 साल के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन, ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर और मोहम्मद नवाज भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अहसान अली 8 चौके की मदद से 43 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे।

विल स्मीड ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंद में 30 रन की पारी खेली। कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 3 चौके की मदद से 9 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए। बेन डकेट 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। कराची किंग्स के मोहम्मद इमरान ने एक विकेट लिया।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इस सीजन यह पहली जीत है। उसने अब तक 2 मैच खेले हैं। इस मैच के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग 2022 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं कराची किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।