भारत और पाकिस्तान की टीम लंबे समय के बाद एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों को लेकर तमाम तरह के विश्लेषण पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा की जा रही है। इस मैच में हार-जीत को लेकर भी तमाम भविष्यवाणी की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी इस मैच को लेकर अपनी राय रखी है और उनका मानना है कि पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में अधिकर व्यवस्थित मध्यक्रम है। बासित अली ने कहा कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर समय पर फिट नहीं होते हैं तो इशान किशन को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी जहां उनके प्रदर्शन पर अनिश्चितता रहेगी।

पाकिस्तान का मध्यक्रम ज्यादा मजबूत

बासित अली ने यूट्यूब पर एक वीडियो के जरिए कहा कि हमारे पास शीर्ष पर बाबर आजम, फखर जमां, इमाम और रिजवान हैं। इसके बाद मध्यक्रम में इफ्तिखार और सलमान अली है साथ ही शादाब खान और मो. नवाज निचले क्रम में उपयोगी हो सकते हैं। देखा जाए तो भारत की तुलना में हमारे पास बेहतर मध्यक्रम है। भारत की तरफ से अगर इशान किशन नंबर 5 पर खेलते हैं तो पता नहीं वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। भारत नंबर 3 पर तिलक वर्मा को खिला सकता है और विराट कोहली को नंबर 4 पर ला सकता है।

भारतीय टीम इस वक्त अपने मुख्य खिलाड़ियों केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की चोटों से परेशान है। पंत का एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है, लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी पूरी फिटनेस के काफी करीब हैं। एशिया कप में राहुल और श्रेयस के खेलने पर अंतिम फैसला सोमवार यानी 21 अगस्त को किया जाएगा। वहीं बासित अली ने कहा कि भारत का शीर्ष क्रम गजब का है और अगर टॉप के तीन बल्लेबाज चल गए तो किसी भी टीम के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा।

बासित अली ने कहा कि भारत को नंबर 4, 5 और 6 पर समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनके पास शीर्ष पर रोहित, विराट और गिल के रूप में तीन शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाज हैं। भारत अपने शीर्ष तीन पर निर्भर रहेगा और अगर वे प्रदर्शन करते हैं, तो भारत को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हराना मुश्किल होगा। भारत और पाकिस्तान पहले एशिया कप में और फिर वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।