टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने नई जर्सी सोमवार को लांच की और इसके कुछ ही देर के बाद पाकिस्तान ने भी अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट के लिए अपनी नई जर्सी लांच कर दी। पाकिस्तान की जर्सी का नाम मैट्रिक्स जर्सी 24 रखा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया।
पाकिस्तान ने किया नई जर्सी का ऐलान
पाकिस्तान ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए अपनी टीम की नई जर्सी का ऐलान किया। पीसीबी की तरफ से सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की गई उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी प्रशंसक आधिकारिक पीसीबी स्टोर पर जाकर जर्सी खरीद सकते हैं और किट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। जर्सी के साथ, आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आधिकारिक टीशर्ट और टोपी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आधिकारिक जर्सी की कीमत 3500 PKR रखी गई है जबकि फैन शर्ट की कीमत 2450 PKR है तो कैप को 1650 PKR कीमत पर बेची जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टी20 टीम की घोषणा तो कर दी है, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए क्या टीम होगी इसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा।
पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20आई सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाएगी। पाकिस्तान की टीम को इस बार भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और भारत के साथ उसका मुकाबला 9 जून को होगा।