पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा है कि पाकिस्तान को चौथे नंबर पर कप्तान बाबर आजम को लाकर मध्यक्रम की समस्या का समाधान करना चाहिए। पाकिस्तान के पास उस नंबर पर खेलने वाला कोई नहीं है। विश्व कप विजेता पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने अपने कप्तान से विराट कोहली की भूमिका का अनुसरण करने का आग्रह किया है।

उदाहरण दिया गया कि रिजवान और बाबर ने 7 बार शतकीय साझेदारी की है। इतनी केएल राहुल-रोहित शर्मा की नहीं हैं और न ही किसी और जोड़ी की हैं, पांच पर 150+ रन की साझेदार की है, इस पर आकिब जावेद ने कहा, ‘मैं वही कह रहा हूं कि आपके पास 4 नंबर पर विराट कोहली नहीं है। आपके पास 4 नंबर पर कोई प्लेयर नहीं है। फिर प्रयोग करने में हर्ज क्या है? पाकिस्तान बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी पर निर्भर है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर वे दोनों आउट हो जाते हैं तो लोग स्टेडियम छोड़ देते हैं। इस पर ध्यान देने के लिए टीम को बाबर को नंबर 4 पर लाना चाहिए। फिर आप देखेंगे कि टीम को बीच में भी स्थिरता मिलेगी और फिर यह रोल आसिफ अली का जो 6 नंबर पर है, फिर वह रोल आ सकता है, 2-3 ओवर बचे हों और वह जाएं और स्ट्राइक रेट को और बढ़ा दें।’

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 बदलाव किए थे, जिनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह बुखार में थे। ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ की बॉलिंग कैसी रही के सवाल पर आकिब जावेद ने कहा, ‘देखिए, एक चीज तो यह है कि आपके जो 3 मुख्य तेज गेंदबाज हैं, वह उपलब्ध नहीं थे। बाकी जो बॉलर्स हैं वे उस कैलिबर (क्षमता वाले) नहीं हैं कि वे मैच को कंट्रोल कर सकें।’

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए आकिब जावेद ने कहा, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाज आते हैं तो एक फीसदी वह यह नहीं सोचते कि मैं आउट हो गया तो इस टीम का क्या होगा। आप टी20 क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते। आपने एक टारगेट जेहन में रखा हुआ है कि हमने 9-10 के औसत से चीन नहीं खेलना है। चाहें आउट हों या नहीं आउट हों। तो यह माइंडसेट की बात है।’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को खिलाया वह चोटिल हो गए। ऐसे में क्या लगता है कि शाहीन अफरीदी को विश्व कप में खिलाना चाहिए? इस सवाल पर आकिब जावेद ने कहा, ‘देखिए, जो तेज गेंदबाज है, वह इंजरी के साथ नहीं खेल सकता। हम उम्मीद करते हैं कि वह पूरी तरह से फिट हों। तेज गेंदबाज वह भी घुटने की इंजरी के साथ नहीं। वह 100 फीसदी फिट होने पर ही खेल सकता है।’