पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम में एक अहम भूमिका दी है। दरअसल, बोर्ड ने जावेद को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह नियुक्ति आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए की है जो कि 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बता दें कि आकिब जावेद पाकिस्तान के भी गेंदबाजी कोच रहे हैं। वह शोएब अख्तर के समय टीम के बॉलिंग कोच थे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई नियुक्ति- SLC
आकिब को श्रीलंकाई टीम के साथ दी गई यह जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से शुरू होगी। श्रीलंका क्रिकेट के CEO एशले डी सिल्वा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हम आकिब का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और मानते हैं कि खेल और कोचिंग दोनों में उनका अपार अंतरराष्ट्रीय अनुभव हमारे गेंदबाजों के काम आएगा। उनकी नियुक्ति आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट और खासकर टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से की गई है।”
यूएई और अफगानिस्तान के साथ भी रहे हैं आकिब
आकिब जावेद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान के लिए 163 वनडे और 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 236 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। आकिब 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा थे। वर्तमान में वह पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के हेड कोच भी हैं। इसके अलावा आकिब ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है। वह यूएई की राष्ट्रीय टीम के साथ भी बतौर कोच रहे हैं। इसके अलावा वह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के साथ भी जुड़ रहे थे।
सबसे ज्यादा विकेट भारत के खिलाफ
बता दें कि आकिब ने अपने करियर में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 39 वनडे मैचों में 24.64 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं। यह उनके करियर में किसी टीम के खिलाफ लिए गए हैं सबसे अधिक विकेट हैं।