Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन टीम इंडिया को सपोर्ट करता हुआ नजर आया। हालांकि इस पाकिस्तानी फैन ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी थी, लेकिन वो मैच शुरू होने से पहले भारत का नेशनल एंथम भी गाता हुआ दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

पाकिस्तानी फैन ने भारत को किया सपोर्ट

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पहले ही टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो गई थी, लेकिन इस फैन ने भारतीय महिला टीम का समर्थन करते हुए ये दिखा दिया कि खेल किसी भी सीमा से बंधा नहीं है और ये लोगों को एकजुट करने का काम करता है। पाकिस्तानी फैन का जो वीडियो वायरल हुआ वो अपने आम में सारी कहानी बंया करता है।

इस बीच यह टीम इंडिया के लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता। भारत 2005 और 2017 में महिला विश्व कप जीतने के करीब पहुंचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गया। हालांकि इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के लिए दृढ़ संकल्प नजर आईं जो उनके खेल में भी साफ तौर पर दिखा और ये टीम चैंपियन बनी।

भारत का फाइनल तक का सफर किसी भी तरह से आसान नहीं था क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गए और ऐसा लगा रहा था कि कहीं टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर ना हो जाए, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद स्थिति बदल गई और भारत टॉप 4 में पहुंच गया। इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और फाइनल में प्रोटियाज को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना बेस्ट प्रदर्शन तब किया जब इसकी जरूरत थी और यही इस टीम की सबसे अच्छी बात भी रही।