पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जून में टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए मार्च 2024 में रिटायरमेंट से वापसी की थी। उन्होंने शनिवार (14 दिसंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इससे पहले शुक्रवार (13 दिसंबर) को इमाद वसीम ने संन्यासा का ऐलान कर दिया था।
इमाद भी आमिर की तरह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस आए थे। पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम लीग स्टेज में अमेरिका जैसी टीम से हार गई। ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। 32 वर्षीय आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
आमिर ने क्या कहा?
आमिर ने रिटारमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “बहुत सोच-समझकर मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसले कभी आसान नहीं होते, लेकिन अपरिहार्य होते हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं! अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन
आमिर ने तीनों प्रारूपों में 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और 1,179 रन बनाए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आमिर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के अहम विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने पहले 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराया
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान तो दूसरे टी0 में शुक्रवार (14 दिसंबर) को हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम की। सैम अयूब की 98 रन की पारी के बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 207 रन का टारगेट दिया। इसे साउथ अफ्रीका ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की जीत में रीजा हेंड्रिक्स ने अहम भूमिका निभाई। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)