Pakistan World Cup Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में बाबर आजम की कप्तानी में एक बार फिर से चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। यह टीम इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी और इसके बाद से इस टीम का फिर से वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया है।

पाकिस्तान की टीम को भी एशियाई कंडीशन में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन बाबर आजम की टीम के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि उसके सामने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें होंगी जो बेहद मजबूत हैं। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को कुल 9 लीग मैच खेलने हैं और इसमें अच्छे प्रदर्शन के बाद ही टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो पाएगी।

पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ

इस वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी जो अपेक्षाकृत कमजोर टीम है और भारत के साथ इस टीम का सामना 14 अक्टूबर को होगा जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें अभी से लगी हुई है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है। दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को ही जीत मिली है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के बाद अपना दूसरा मैच 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खेलेगी जबकि इसके बाद यह टीम भारत से भिड़ेगी। पाकिस्तान का चौथा लीग मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। पाकिस्तान का अफगानिस्तान की टीम के साथ सामना 23 अक्टूबर को होगा जबकि 27 अक्टूबर को यह टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। 31 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम का सामना बांग्लादेश के साथ कोलकाता में होगा जबकि 4 नवंबर को यह टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 11 नवंबर को पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड के साथ कोलकाता में ही होगा।

पाकिस्तान की टीम का शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
06 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्सराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
10 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम श्रीलंकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
14 अक्टूबर 2023शनिवारभारत बनाम पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
20 अक्टूबर 2023शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
23 अक्टूबर 2023सोमवारपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
27 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
31 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारपाकिस्तान बनाम इंग्लैंडईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से