आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम गुरुवार देर रात भारत पहुंच गई। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पाकिस्तान टीम का भारत में जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के फैंस एयरपोर्ट पर भी और होटल के बाहर भी नजर आए।

एयरपोर्ट पर उमड़ा फैंस का सैलाब

भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जोरदार स्वागत का एक वीडियो पीसीबी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलती है तो भारी हुजूम पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए खड़ा होता है। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैंस उन्हें देख उत्साहित हो जाते हैं। इसके बाद पाकिस्तान टीम जब बस से होटल के लिए रवाना हुई तो सड़कों पर भी फैंस की भारी भीड़ नजर आई। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी यह देख हैरान रह गए।

होटल में भी खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

इसके बाद पाकिस्तानी टीम जब होटल पहुंची तो वहां भी खिलाड़ियों के स्वागत का जोरदार इंतजाम किया गया था। होटल स्टाफ ने एक-एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोगों को गले में कपड़ा डालकर उनका स्वागत किया। होटल स्टाफ के लोग भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। बता दें कि पाकिस्तानी टीम 7 साल के बाद भारत आई है। इससे पहले 2016 में टी20 विश्व के लिए पाकिस्तानी टीम ने भारत की यात्रा की थी, लेकिन उसके बाद से न तो भारत कभी पाकिस्तान गया और ना ही पाकिस्तान की टीम भारत आई।

नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप अभियान शुरू करेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान का विश्व कप में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद में ही खेले जाएंगे।