Pakistan cricket team fined by ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शान मसूद की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को मिली इस करारी हार के बाद उसे एक और बड़ा झटका लगा। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया था। आईसीसी ने पाकिस्तान को स्लो ओवर रेट के लिए सजा सुनाई।
आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के दी सजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान के 5 अंक काट लिए साथ ही इस टीम पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया। आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस सजा का ऐलान किया। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान की टीम ने तय समय सीमा के अंदर 5 ओवर कम फेंके। आईसीसी की तरफ से कहा गया कि मैच रेफरी के एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के सदस्य रिची रिचर्डसन ने जुर्माना और अंक की कटौती की।
स्लो ओवर रेट की वजह से लगा 25 फीसदी जुर्माना
आईसीसी ने मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान पर केपटाउन में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पांच अंक काटे गए हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमों को निर्धारित समय में कम ओवर फेंकने के लिए प्रत्येक मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना देना पड़ता है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने खेल के कंडीशन के आधार पर इस अपराध के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक भी गंवाए।
पाकिस्तान के कटे 5 अंक
आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई टीम तय समय के अंदर पूरे ओवर नहीं फेकता है तो फिर उसके बाद जितने ओवर फेंके जाते हैं उस प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। पाकिस्तान ने तय सीमा के बाद 5 ओवर फेंके इस वजह से उन पर 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया साथ ही अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार तय सीमा के बाद जितने भी ओवर फेंके जाते हैं उस पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। पाकिस्तान ने 5 ओवर फेंके जिसकी वजह से उनके 5 अंक काट लिए लए। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपराध स्वीकार कर लिया था इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।