पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दी है। की घोषणा लगभग चार महीने बाद की गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मैच के बाद टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम ए कैटेगरी में हैं। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान भी इस कैटेगरी में हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बी कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ा खेला टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ हुआ है।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार घरेलू सरजमीं पर 3 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान की टीम की कप्तानी करने वाले शान मसूद को बी कैटेगरी में रखा गया है। मसूद को शर्त के साथ कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वह रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान बने रहते हैं तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे। (पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी खबर पढ़ें)
नोमान अली के साथ भी पेंच
मसूद को पिछले साल टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद पाकिस्तान की टीम लगातार छह टेस्ट मैच हारी। इसके बाद शनिवार (26 अक्टूबर) को पाकिस्तान ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। नए कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2024 से अगले साल 30 जून तक के लिए हैं। इंग्लैंड के दो टेस्ट में 40 में 39 विकेट लेने वाले स्पिनर साजिद खान और नोमान अली सी कैटेगरी में हैं। हालांकि, बाएं हाथ के स्पिनर अली का कॉन्ट्रैक्ट उनकी फिटनेस पर निर्भर है।
पाकिस्तान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
कैटगरी ए: बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान।
कैटेगरी बी: शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शान मसूद (कप्तान रहने पर)।
कैटेगरी सी: अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, अबरार अहमद, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, नोमान अली (फिट होने पर), हारिस रऊफ, सईम अयूब।
कैटेगरी डी: आमेर जमाल, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हुरैरा, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, उस्मान खान, इरफान खान, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, कामरान गुलाम।