पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की अगुआई में अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप-2 में पाकिस्तान अपने तीनों मुकाबले जीतकर लगभग-लगभग सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है। इस दौरान पाक ने भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को मात दी है। वहीं इसी बीच पाक कप्तान बाबर आजम से जुड़ी एक भावुक जानकारी सामने आई है।

दरअसल जिस वक्त पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराकर इतिहास रचा था। उस वक्त पाकिस्तानी कप्तान की मां वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। ये जानकारी बाबर आजम के पिता आजम सिद्दिकी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शनिवार को ये खुलासा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा और उन्होंने बताया कि, ‘जब बाबर की मां सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर थी, मैं अस्पताल में ही था। लेकिन मैं मैच देखने इसलिए गया ताकि बाबर आजम वहां पर कमज़ोर महसूस ना करे। अब बाबर की मां की तबीयत ठीक है।’

पाकिस्तानी कप्तान के पिता ने ये भी लिखा कि, ‘कुछ सच्चाई मेरे देश को अब पता होनी चाहिए। तीनों जीत पर आप सभी को बधाई और ये हमारे घर के लिए एक बड़ी परीक्षा थी। जिस दिन भारत के खिलाफ मैच खेला गया, उस दिन उसकी मां वेंटिलेटर पर थीं। तीनों मैच के दौरान वह परेशानी में था।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत को 24 अक्टूबर को अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से मात दी थी। इस जीत में बाबर आजम ने साथी ओपनर मोहम्मद रिजवान के साथ नाबाद 152 रनों की साझेदारी की थी। टी20 ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप के इतिहास में भी भारत की ये पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार थी।

पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के दौरान बाबर आजम के पितान स्टैंड्स में मौजूद थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद वे काफी भावुक हो गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।