वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के साइकिल की शुरुआत हो चुकी है और इसके तहत पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और इसका फायदा इस टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में मिला। आईसीसी की तरफ से जारी नई अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई और भारत को नीचे धकेल दिया। भारतीय टीम इस अंक तालिका में पहले नंबर पर थी, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गई है।
पहले नंबर पर पाकिस्तान, भारत दूसरे स्थान पर
श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने के बाद पाकिस्तान की टीम की जीत प्रतिशत सौ हो गई है और वो पहले नंबर पर आ गई है। वहीं भारतीय टीम ने जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था उसका दूसरा मैच ड्रॉ रहा था और टीम इंडिया को इसका खमियाजा भुगतना पड़ा। भारत ने इस टेस्ट के पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरा मैच ड्रॉ होने की वजह से उसे दूसरे नंबर पर आना पड़ा। भारत की जीत का प्रतिशत अब 66.67 है। वहीं अंकों की बात करें तो पाकिस्तान के 24 अंक हैं जबकि भारत के अब 16 अंक हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंकतालिका के मुताबिक तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसका जीत प्रतिशत 54.17 है। ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज खेल रहा है और इसमें खेले गए चार मैचों में अब तक कंगारू टीम 2-1 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला अभी खेला जा रहा है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अब 26 अंक हो गए हैं।
वहीं इस प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिसे एशेज में दो मैच गंवाने का बड़ा नुकसान भुगतना पड़ा। इंग्लैंड की टीम का जीत प्रतिशत अभी 29.17 है जबकि इसके 14 अंक हैं तो वहीं इस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज है जिसके 4 अंक हैं और इस टीम की जीत का प्रतिशत 16.67 है। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करने की वजह से 4 अंक हासिल हुए थे।