Pakistan cricket team for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बाबर आजम की कप्तानी में ये टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से ये टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा।
हारिस राऊफ की टीम में हुई वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हसन अली टीम से बाहर पहले ही हो चुके थे तो वहीं इस टीम उप-कप्तान कौन होगा इसका ऐलान भी नहीं किया गया है। टीम में रिजर्व खिलाड़ी कौन होंगे इसकी भी घोषणा नहीं की गई है। कुछ आलोचनाओं के बावजूद उस्मान खान को टीम में जगह दी गई है तो वहीं अबरार अहमद इस टीम में दूसरे लेग स्पिनर के रूप में चुने गए हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए हारिस राऊफ की पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है।
भारत के साथ 9 जून को मुकाबला
पाकिस्तान को इस बार भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें आयरलैंड, कनाडा और मेजबान यूएसए भी हैं। भारत के साथ पाकिस्तान का ग्रुप मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। पाकिस्तान को ग्रुप का पहला मैच यूएसए के खिलाफ 6 जून को खेलना है जबकि दूसरा मैच भारत के साथ होगा। ये टीम तीसरा ग्रुप मैच कनाडा के साथ 11 जून को खेलेगी जबकि चौथा मैच आयरलैंड के साथ 16 जून को खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस राऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।