टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ये टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20आई सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज के लिए पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कप्तानी बाबर आजम करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दोबारा कप्तान बनाए जाने के बाद बाबर आजम की कप्तानी में ये इस टीम का पहला विदेशी दौरा होगा। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में नहीं खेलने वाले हारिस राऊफ की इस टीम में वापसी हुई है और हसन अली भी आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेंगे। ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ चार T20I मैचों की सीरीज खेलेगा।

मोहम्मद आमिर को मिला मौका

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा पीसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की। इस सीरीज से पहले इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20आई सीरीज खेली थी जो 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हुआ था। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम की घोषणा करते हुए वहाब रियाज ने कहा कि मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, आजम खान और इरफान खान नियाजी के साथ कुछ फिटनेस समस्याएं हैं, लेकिन उनकी फिटनेस में काफी सुधार हुआ है और हमें विश्वास है कि वे आने वाले मैचों में खेलेंगे।

वहाब रियाज ने तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी को उचित ठहराया और कहा कि उनके नाम पर पहले से ही विचार किया जा रहा था और वो टीम में हारिस राऊफ के लिए बैकअप हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हारिस फिट है और आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह हमारी पहली पसंद हैं। उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन अगर कुछ समस्या आती है तो हमारे पास बैकअप के रूप में हसन अली हैं। वहीं इस टीम में तेज गेंदबाज मो. आमिर को भी मौका मिला जिन्होंने लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी की। आपको बता दें कि हारिस पाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआती चरण के दौरान अनफिट हो गए और फरवरी के बाद से नहीं खेले हैं। वहीं पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच 10, 12 और 14 मई को खेलना है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई मैचों की शुरुआत 22 मई से होगी।

आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।