भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने एक ट्वीट के चलते पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए। सहवाग ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ”वाह, भारत बनाम पाकिस्तान में केवल एक साल बचा है। पाकिस्तानी भाइयों से प्रार्थना है कि कृपया अपने टीवी ना तोड़ें। हार जीत लगी रहती है।”
Wow! Just 1 year remaining for #IndVPak
Request brothers frm Pak to plz not break ur TV sets#HaarJeetLagiRehtiHai pic.twitter.com/2tgc7cR0Pk
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2016
इस ट्वीट पर पाक क्रिकेट फैन्स भड़क गए। कइयों ने पुरानी सीरिज में पाकिस्तान के जीतने की बात लिखी तो किसी ने सहवाग के बोल्ड होने की फोटो पोस्ट की। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस सहवाग के समर्थन में उतर आए। सहवाग के इस ट्वीट को 1500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। साथ ही इसे 2500 से ज्यादा लाइक भी मिले। गौरतलब है कि सहवाग पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चुटकी लेते रहते हैं। वर्ल्ड टी20 के दौरान भी उन्होंने कमेंट्री में शोएब अख्तर के साथ कई बार इस पर हंसी मजाक किया था।
@virendersehwag Apni Auqat say kabhi bahar nhe Ana chaiye :3 <3 pic.twitter.com/FBPnUncSNB
— سيد محسن على (@imSMohsin) June 4, 2016
Stay In urr Limits
Remember 2012 Series
Hahaha #AfridiUBeauty!!!!!!!!— Ahmad Khi Fc (@AsmaShahzad19) June 5, 2016
आईसीसी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम हाल ही में घोषित किया था। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों का अगले साल चार जून को आमना-सामना होगा।
@virendersehwag mat dorao paji
Hai abhi ek saalJii lene do unko
Jo har bar soch ke aate hai ham jitege— sharik (@Sharikmansuri4) June 4, 2016