पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जानकारी दी की उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की। उन्होंने बताया की इस मुलाकात में दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया की खेल को देशों की राजनीति से दूर रखना चाहिए।
पीसीबी चेयरमैन ने ट्विटर पर जारी इस वीडियो में बताया कि,’पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी मिली है। उसी साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप है तो उससे पहले ये एक अच्छा मूव होगा। हम आशा करते हैं कि हम पाकिस्तान में इसका आयोजन सफलतापूर्वक करवाएंगे।’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि,’मैं सौरव गांगुली से मिला था और जय शाह से भी मेरी मुलाकात हुई थी। हमें क्रिकेट से राजनीति को दूर रखना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के संबंधों को अभी काफी आगे ले जाना है। बहुत अच्छा बॉन्डिंग सेशन था।’
रमीज राजा ने कहा कि,’सौरव गांगुली के साथ मेरा एक अलग कंफर्ट लेवल है क्योंकि उनके खिलाफ मैं खेला हुआ हूं। अभी बहुत सारी दिक्कतों को हमें दूर करना है ताकि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट दोबारा शुरू हो। ये आगे देखा जाएगा कि कहां तक हम इन संबंधों को ले जाते हैं।’
गौरतलब है कि इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक का जय शाह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ था। इस बैठक में पाकिस्तान को 2023 में वनडे एशिया कप की मेजबानी दी गई। इसके अलावा 2024 के टी20 एशिया कप के लिए श्रीलंका को मेजबानी मिली।
क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान?
ये बहुत बड़ा सवाल है, क्योंकि दोनों देशों के बीच जिस तरह का माहौल है उस हिसाब से वर्तमान परिपेक्ष में ये संभव नहीं है। ऐसे में हो सकता जैसे-जैसे 2023 निकट आएगा ये टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान में हर देश जाकर खेलने से कतराता रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी अपने दौरे रद्द कर दिए थे।
इसको लेकर पीसीबी चेयरमैन का भी यही मानना है। रमीज राजा ने कहा है कि, ‘वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं उस हिसाब से भारत का पाकिस्तान आकर खेलना ना के बराबर है। ऐसे केस में पहले की तरह टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन हम वादा करते हैं कि हम इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करेंगे और यही पाकिस्तानी फैंस भी चाहते हैं।’
टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा जिसको लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। वहीं इसी को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट कर दिया था कि आईसीसी के नियमों को देखते हुए इस मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है।
इन सब बातों पर ध्यान देते हुए ये देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2023 कहां खेला जाएगा? अगर पाकिस्तान में इसका आयोजन होता है तो क्या भारतीय टीम खेलेगी, ये भी देखने वाली बात होगी।