30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनकी टीम का हर खिलाड़ी इस वक्त एशिया कप और विश्व कप जैसे खिताब को जीतने पर पर नजर लगाए बैठा है। सोमवार को बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम का हर खिलाड़ी के अंदर सफलता की तेज भूख है और उनकी नजरें खिताब पर टिकी हैं।
अफगानिस्तान वनडे सीरीज एशिया कप का ट्रयाल होगी
हाल ही में न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 4-1 से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज बाबर आजम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज हमारे लिए एशिया कप के अभियान की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले हर खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और वह एशिया कप और विश्व कप के खिताब पर नजर गढ़ाए है। बता दें कि पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देगा तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर सकता है।
हमारी टीम में मैच विनर की है भरमार- बाबर
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने सफर का आगाज 30 अगस्त को पहले ही नेपाल से भिड़कर करेगी। पाकिस्तान का दूसरा और अहम मुकाबला 2 सितंबर को भारत के साथ होगा। बाबर आजम मंगलवार से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे। यह सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। सीरीज के आगाज से पहले बाबर ने कहा है कि हमारी टीम में कई खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं, इससे समझा जा सकता है कि हमारा हर खिलाड़ी मैच विनर है।
अफगानिस्तान को हल्के में ना ले पाकिस्तान
बाबर ने आगे कहा कि दो बड़े टूर्नामेंट से पहले यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है कि सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बाबर ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारे गेंदबाज बड़े टूर्नामेंट जिताने में अपनी भूमिका निभाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम भले ही अफगानिस्तान से आज तक कोई वनडे मैच नहीं हारी हो, लेकिन मेजबानी टीम हाल ही में बांग्लादेश को उसी के घर में 2-1 से हराकर आई है।