Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) से संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने वापसी का संकेत दिया है। रमीज राजा (Rameez Raja) को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के कई क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। नजम सेठी को रमीज राजा (Rameez Raja) की जगह पाकिस्तान क्रिकेट का कार्यभार सौंपा गया। नजम सेठी (Nazam Sethi) ने कार्यभार संभालते हुए शाहिद अफरीदी को मुख्य सेलेक्टर बनाया गया। नजम सेठी (Nazam Sethi) के कार्यभार संभालने के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को पाकिस्तान के लिए एक बार फिर खेलने की उम्मीद दिखी।

Pakistan के लिए फिर से खेलते दिख सकते हैं Mohammad Amir?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज से जब पूछा गया कि क्या वो फिर से पाकिस्तान के लिए खेलते दिख सकते हैं, आमिर ने कहा, देखते हैं। अगर अल्लाह ने चाहा जरूर होगा। मोहम्मद आमिर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए तैयार कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फेर-बदल के बाद पुराने खिलाड़ी फिर से सक्रिय हो गए हैं।

2020 में खेला था अपना आखिरी मैच

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपना आखिरी टी20 मैच 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद अगले साल 2021 में मौके की कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। आमिर ने काउंटी चैंपियनशिप के साथ कई टी20 लीग में खेल रहे हैं। अब शायद वो फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं।

पाकिस्तान के इस 30 साल के गेंदबाज ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20आई के मैच खेले हैं। उन्होंने कई आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था।

Pakistan का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बाबर आजम की टीम इस मैच को हारते-हारते किसी तरह से बची है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 15 ओवर में 138 रन बनाने थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी समाप्त कर दिया गया। 7.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के 61 रन बना लिए थे। अगर खेल पूरा होता तो शायद न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेती।