scorecardresearch

Pakistan Cricket: मैं वसीम अकरम और वकार यूनुस को बैन कर देता, मैच फिक्सिंग विवाद को लेकर बोले रमीज राजा

Ramiz Raja on Match Fixing: मैच फिक्सिंग पर जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट में वसीम अकरम और वकार यूनुस का नाम कई बार आया था। इसी को लेकर रमीज राजा का बयान आया है।

Wasim Akram | Waqar Younis | Pakistan Cricket
Wasim Akram and Waqar Younis: वसीम अकरम और वकार यूनुस। (फोटो – File Photo/AFP)

Ramiz Raja on Wasim Akram and Waqar Younis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से रमीज राजा (Ramiz Raja) अपने बयानों के कारण चर्चा में रह रहे हैं। उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनुस (Waqar Younis) पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों का नाम मैच फिक्सिंग में शामिल था, उन्हें कभी भी सिस्टम में वापस नहीं लाना चाहिए था। अगर वे मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो इनपर आजीविन प्रतिबंध लगा देते।

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में वापसी का मौका नहीं मिलना चाहिए था। उसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) का नाम था और उन्हें सहयोग न करने के लिए सेंसर किया गया था, है ना? यदि मैं उस समय निर्णय लेने वाला होता, तो मैं उन पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा देता।

जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट में वसीम अकरम और वकार यूनुस का नाम (Wasim Akram and Waqar Younis name in Justice Qayyum)

रमीज राजा (Ramiz Raja) की टिप्पणी मैच फिक्सिंग (Match Fixing) पर जस्टिस कय्यूम (Justice Qayyum) की रिपोर्ट पर थी, जिसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनुस (Waqar Younis) का नाम कई बार आया था। वसीम अकरम (Wasim Akram) पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा। दूसरी ओर, वकार यूनुस (Waqar Younis) दो बार टीम के कोच रहे।

रमीज राजा ने क्या कहा (Ramiz Raja Statement)

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आगे कहा, “आप उन्हें सिस्टम में वापस लाए। मैं उस समय पावर में नहीं था। हमें उनके साथ खेलने और उनके साथ काम करने के लिए कहा गया थ। इससे कैसे निपटा जाए, यह कोई नहीं जानता था। काफी लोग उसमें शामिल थे। पता नहीं क्या मजबूरी थी। मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं। लोग कहते हैं कि उन्हें सजा मिल गई। अब आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन मैंने ऐसी स्थितियों का अनुभव किया है।

वसीम अकरम का बायन (Wasim Akram Statement)

नवंबर 2022 में द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि उनके खिलाफ मैच फिक्सिंग (Match Fixing) का आरोप सदमे की तरह थे। उन्होंने कय्यूम की रिपोर्ट नहीं पढ़ी, जिसमें उन पर और उनके आठ साथियों पर जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने अपनी आत्मकथा सुल्तान के लिए काम करने तक इसे नहीं पढ़ा था। उन्होंने कहा था कि क्लीन चिट मिलने के बाद भी मैच फिक्सर समझा जाता है। इसके कारण उन्हें काफी दुख होता है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-12-2022 at 13:21 IST
अपडेट