मोहम्मद रिजवान के 78 रनों की पारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर के 3 विकेट से पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले गए ट्राई सीरीज के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए।इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई।
फिर बाबर का स्ट्राइक रेट रहा स्लो
पाकिस्तान ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी पर फिर सवाल उठे। स्लो स्ट्राइक रेट के कारण उनकी लगातार आलोचना हो रही है। इस मैच में भी यही हाल रहा और उन्होंने 88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए। इसमें 4 चौके शामिल हैं। उन्होंने रिजवान के साथ 52 रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों ने 43 गेंद का सामना किया।
बाबर आजम ने खेली 16 डॉट गेंद
बाबर आजम ने अपनी 25 गेंदों की पारी में 16 डॉट गेंद खेली। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन भेजा। रिजवान के अलावा शान मसूद ने 21 और इफ्तिखार अहमद ने 13 रन बनाए। हैदर अली 6 और आसिफ अली 4 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नवाज 8 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्कीन अहमद ने 1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा हसन महमूद, नसुम अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।
मोहम्मद वसीम जूनियर ने झटके 3 विकेट
बांग्लादेश की बात करें तो यासिर अली ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 42 रन बनाए। लिटन दास ने 35 और अफिफ होसेन ने 25 रन बनाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 ओर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। शहनवाज दहानी, हारिस रऊफ और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। ट्राई सीरीज की मेजबान न्यूजीलैंड है। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच शनिवार को खेला जाएगा।