पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 33 वर्षीय आसिफ ने 21 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और फिनिशर की भूमिका निभाई। आसिफ ने 2021 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत में सात गेंदों में खेली गई 25 रनों की पारी खेली। यह उनके करियर की सबसे यादगार पारी है।

रोज अभ्यास सत्र में 100-150 छक्के लगाने का दावा करने वाले आसिफ अली विवादों के केंद्र में भी रहे। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद गेंदबाज फरीद अहमद से भिड़ गए थे। बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। आसिफ ने तो फरीद पर बल्ला तक उठा लिया था।

क्यों हुआ बवाल

आउट होने के बाद अली डगआउट की ओर वापस जा रहे थे तो फरीद विकेट का जश्न मनाते हुए उनके रास्ते में आ गए। गेंदबाज के इतने करीब आकर जश्न मनाने से आसिफ बिल्कुल नाखुश थे। वह खड़े हो गए और गेंदबाज को घूरने लगे। फरीद टस से मस नहीं हुए। उन्होंने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को घूरा। फिर आसिफ ने उन्हें धक्का दिया। अफगानी गेंदबाज अब भी उन्हें घूरते रहे। ऐसे में आसिफ ने अपना बल्ला उठा लिया।

स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा, अब टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस, आईपीएल भी खेलेंगे

पीएसएल में चमकने के बाद वनडे में मौका

आसिफ ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखेंगे। आसिफ ने अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने उस साल इस्लामाबाद यूनाइटेड को पीएसएल जीतने में मदद की थी। उन्होंने फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर लगातार तीन छक्के लगाए थे। इसके दो महीने बाद उन्होंने वनडे में पदार्पण किया।

आसिफ अली का अंतरराष्ट्रीय करियर

आसिफ अली ने 21 वनडे की 16 पारियों में 25.46 के औसत से 382 रन बनाए। इनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 22 चौके और 21 छक्के लगाए। उन्होंने 58 टी20 के 51 पारियों में 577 रन बनाए। नाबाद 41 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 27 चौके और 37 छक्के लगाए।