पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम का ऐलान किया। टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में है, जबकि शादाब खान उनके नायब होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल में समाप्त हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बताया, ‘शाहीन शाह अफरीदी को लेकर हमें उत्साहवर्धक रिपोर्ट्स मिली हैं। शाहीन अफरीदी संभवतः अगले महीने से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं।’ बल्लेबाज शान मसूद भी चुने गए हैं। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
वहीं, एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे फखर जमान, मोहम्मद हैरिस और शाहनवाज दहानी को ड्राप कर दिया गया है। पीसीबी ने टी20 विश्व कप टीम के लिए 3 ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी रखे हैं।
ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में फखर जमान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी के नाम शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने विश्व कप के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है।
टी20 विश्व कप के लिए ये है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर। ट्रैवलिंग रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
मोहम्मद वसीम ने बताया, ‘हमारे पास एक ऐसी टीम है जो टी20 विश्व कप में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। इसलिए हमने लगभग उन्हीं खिलाड़ियों पर विश्वास और भरोजा जताया है, जो संयुक्त अरब अमीरात में 2021 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रहे हैं।’