इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी पसंदीदा पाकिस्तान के ऑल-टाइम 3 बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया। वॉन ने अपनी लिस्टम मोहम्मद यूसुफ और जहीर अब्बास जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। उन्होंने इसके लिए जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक और बाबर आजम का नाम किया। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज रहे हैं और विपक्षी गेंदबाजों के लिए हमेशा ही मुसीबत साबित हुए हैं।

वॉन ने बाबर को तीसरे नंबर पर रखा

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए माइकल वॉन से पूछा गया कि उनकी नजर में पाकिस्तान के ऑल-टाइम 3 बेस्ट बल्लेबाज कौन-कौन हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी लिस्ट की शुरुआत तीसरे नंबर से करते हुए बाबर आजम को चुना और उन्हें विश्व स्तीयर खिलाड़ी बताते हुए पाकिक्तान की टेस्ट टीम में उनकी वापसी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में में सबसे पहले बाबर की बात करूंगा जिन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम से अपनी जगह खोई है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो टेस्ट टीम में जल्दी ही जगह बना लेंगे। टेस्ट में उनका औसत 47 का है जबकि वनडे में उनका औसत लगभग 57 का है। वो मेरी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

इंजमाम-उल-हक दूसरे नंबर पर

माइकल वॉन ने इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान का अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। उन्होंने दावा किया कि इंजमाम के पास कमाल का कौशल और हिटिंग क्षमता थी जिसकी वजह से वो अपने करियर के दौरान इतने बेहतरीन बल्लेबाज बने। वो बहुत बड़े प्लेयर थे और सभी प्रारूपों में हमने उनका कमाल देखा है। वो रन के लिए विकेट के बीच दौड़ने पर निर्भर नहीं थे क्योंकि वो बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर आसानी के साथ रन बना सकते थे।

जावेद मियांदाद रहे बेस्ट पाकिस्तानी बल्लेबाज

माइकल वॉन ने जावेद मियांदाद को अब तक का सर्वश्रेष्ठ पाकिस्तानी बल्लेबाज चुना। उन्होंने मियांदाद के फाइटिंग स्पिरिट और हर प्रारूप में गेंद को स्वीप करने की काबिलियत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मियांदाद क्या प्लेयर थे। एक शानदार फाइटर, 80 के दशक में कमाल, लाजवाब। शायद मैंने पहली बार देखा जिसने खेल के सभी प्रारूपों में गेंद को शानदार तरीके से स्वीप किया। जावेद मियांदाद के पास सभी प्रारूपों में शानदार रिकॉर्ड थे। उन्होंने 124 टेस्ट में 52.57 कीऔसत से 23 शतकों के साथ 8832 रन बनाए। उन्होंने 233 वनडे में 41.70 की औसत से 8 शतकों के साथ 7381 रन बनाए।