PAK A vs UAE: मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ए टीम ने यूएई को 114 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान ने ये टीम कप्तान मोहम्मद हारिस की कप्तानी पारी और शाहनवाज दहानी की घातक गेंदबाजी के दम पर हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए और इसके बाद दूसरी पारी में यूएई को 16.3 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट करते हुए मैच को जीत लिया।

भारत से आगे निकला पाकिस्तान

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का ये तीसरा लीग मैच था और इसमें जीत दर्ज करने के बाद ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई। पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हो गए जबकि भारत ने अब तक 2 में से 2 मैच जीते हैं और उसके भी 4 अंक हैं। पाकिस्तान नेट रन रेट के आधार पर भारत से आगे निकल गया। वैसे भारत को अभी एक और लीग मैच खेलना है और उसमें जीत हासिल करके उसके पास पाकिस्तान से आगे निकलने का साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। वैसे ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है।

दहानी ने लिए 5 विकेट, कप्तान हारिस ने खेली 71 रन की पारी

यूएई के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में इस टीम ने अपने कप्तान मो. हारिस की दमदार पारी की बदौलत 179 रन बनाए। हारिस ने इस मैच में 49 गेंदो पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं आखिरी समय पर हैदर अली ने 17 गेदों पर नाबाद 32 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और एक चौका शामिल था। यूएई को जीत के लिए 180 रन का टारगेट मिला था, लेकिन पाकिस्तान ने इस टीम को 65 रन पर समेट दिया।

यूएई को 65 रन पर समेटने में सबसे बड़ी भूमिका पाकिस्तान के गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने निभाई और उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए इस टीम की कमर ही तोड़ दी। दहानी ने इस दौरान 2 ओवर मेडन भी फेंके। यूएई की तरफ से बेस्ट स्कोरर कप्तान राहुल चोपड़ा रहे जिन्होंने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। वहीं अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। वैसे इस हार से साथ ही यूएई का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है।