Pakistan vs West Indies 1st test match: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज 17 जनवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाएगा और भारतीय समय के मुताबिक इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।
पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान को 0-2 से हार मिली थी। इस हार के बाद पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करें और जीत हासिल करें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और इस टीम में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफीरीद, नसीम शाह को जगह नहीं मिली थी ऐसे में ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान शान मसूद के साथ सईम अयूब ने पहले मैच में ओपनिंग की थी, लेकिन वो चोटिल हो गए और फिर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद शान के साथ बाबर आजम ने दूसरे मैच में पारी की शुरुआत की थी।
शान मसूद और इमाम-उल-हक कर सकते हैं ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ अब शान मसूद के साथ पारी की शुरुआत बाबर आजम की जगह इमाम-उल-हक कर सकते हैं जिन्हें टीम में जगह दी गई है। वहीं बाबर आजम तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीम के उप-कप्तान टीम में चौथे नंबर पर खेल सकते हैं जबकि मोहम्मद रिजवान 5वें नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद सलमान अली आगा और नोमान अली हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर कामरान गुलाम का बल्ला नहीं चल पाया था ऐसे में प्लेइंग इलेवन से वो बाहर रह सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी यूनिट में नोमान अली, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, साजिद खान हो सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, नोमान अली, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, साजिद खान।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान और सलमान अली आगा।