पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 10 जून 2022 की रात तीन मैच की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज 120 रन से हरा दिया। इस जीत से उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। पाकिस्तान ने सीरीज का पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता था। दोनों वनडे मुकाबले मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। तीसरा वनडे 12 जून 2022 को वहीं खेला जाएगा।
यहां बात दूसरे वनडे में बाबर आजम की एक हरकत की कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद लगता है कि उनको क्रिकेट के नियमों की सही से जानकारी नहीं है। बाबर आजम ने दूसरे वनडे के 29वें ओवर में ग्लव पहनकर गेंद को रोका। शायद वह ग्लव विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का रहा होगा।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की आचार संहिता में किसी फील्डर का ग्लव पहनकर फील्डिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। बाबर आजम की इस हरकत का खामियाजा पूरी पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा। अंपायर्स ने उनके कुल स्कोर में से 5 रन काट लिए। बाबर आजम की ग्लव पहनकर गेंद पकड़ने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप भी उस तस्वीर को देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज की पारी के 28 ओवर हो चुके थे। मैच पूरी तरह से पाकिस्तान की पकड़ में था। वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 131 रन था। मोहम्मद नवाज 29वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर अल्जारी जोसफ ने लेग साइड की ओर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। इस बीच, बाबर आजम ने गेंद को फील्ड किया, लेकिन एक बड़ी गलती कर बैठे। उन्होंने गेंद रोकने के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के एक ग्लव का इस्तेमाल किया। वह अपने दाएं हाथ में ग्लव पहने हुए थे।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
क्रिकेट के कानून 28.1 के मुताबिक, विकेटकीपर को छोड़कर किसी भी क्षेत्ररक्षक को ग्लव या बाहरी लेग गार्ड पहनने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही हाथ या अंगुलियों के बचाव के लिए भी यदि कोई चीज पहनना है तो उसके लिए भी अंपायर्स की मंजूरी लेनी होगी। अंपायर्स की मंजूरी के बाद ही फील्डर वह चीज पहन सकता है।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 275 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 32.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई।
बाबर आजम (93 गेंद, 77 रन, 5 चौके, एक छक्का) और इमाम-उल-हक (72 गेंद, 72 रन, 6 चौके) के प्रभावशाली अर्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
उनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4.2 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। शादाब खान ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शाहीन अफरीदी 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी के दौरान 6 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
वेस्टइंडीज की ओर से भी काइल मेयर्स (25 गेंद, 33 रन, 4 चौके, 2 छक्के), शामराह ब्रूक्स (56 गेंद, 42 रन, 4 चौके, एक छक्का), कप्तान निकोलस पूरन (36 गेंद, 25 रन, एक चौका, एक छक्का), रोवमैन पॉवेल (10 गेंद, 10 रन) और अकील हुसैन (21 गेंद, 14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
इस जीत ने बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों के 80-80 अंक हैं, लेकिन नेट रन-रेट के मामले में वह दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन से आगे है।