स्पिनर्स की जबरदस्त सफलता से उत्साहित पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केवल तीन विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज और बगैर तेज गेंदबाज के खेलने पर विचार कर रही है। टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए उत्सुक है। इसका मतलब है कि टीम आठ बल्लेबाजों के साथ खेलेगी।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन समाप्त हुए पहले टेस्ट में खुर्रम शहजाद के तौर पर सिर्फ एक तेज गेंदबाज खिलाया था। गेंद (1064) फेंके जाने के मामले में यह पाकिस्तान में हुआ सबसे छोटा टेस्ट था। तीन स्पिनर्स साजिद खान, नोमान अली और अबरार अहमद ने मैच में सभी 20 विकेट लिए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, “टीम प्रबंधन का मानना है कि चूंकि स्पिनर टॉप फॉर्म में हैं और सलमान अली आगा और कामरान गुलाम भी पार्ट टाइम स्पिनर हैं इसलिए बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलना बेहतर होगा।”
मुहम्मद हुरैरा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं इमाम
इमाम ने आखिरी बार 2024 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेला था। वह मुहम्मद हुरैरा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं, जबकि कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर आएंगे। मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमल वारिकन ने भी मैच में 11 विकेट लिए थे। इसमें दूसरी पारी में 32 रन देकर 7 विकेट शामिल हैं।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा
इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने चार अर्धशतक बनाए। पाकिस्तान ने मुल्तान में अपने पिछले तीन टेस्ट बड़े अंतर से जीते हैं। इसमें स्पिनरों ने इंग्लैंड (पिछले साल) और वेस्टइंडीज पर पूरा दबदबा बनाया है। बाएं हाथ के गेंदबाज नोमान और ऑफ-ब्रेक गेंदबाज साजिद ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 39 विकेट और विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 15 विकेट लिए।
पाकिस्तान की संभावित टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, इमाम उल हक, मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मुहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, अबरार अहमद, नोमान अली और साजिद खान।