एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ न मिलाने को लेकर बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले खूब नौटंकी की। उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। पीसीबी का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने सलमान आगा को टॉस के दौरान सूर्यकुमार से हाथ मिलाने को मना किया था। इसे लेकर लंबी बातचीत हुई और फिर पाकिस्तान की टीम यूएई से खेलने को तैयार हुई।

इसके बाद पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेट पदाधिकारियों ने मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से हटने की संभावना पर भी विचार किया गया था। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी, उनसे पहले इस पद पर रहे नजम सेठी और रमीज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडी पायक्रॉफ्ट को भारत का पसंदीदा मैच रेफरी बताया गया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान दिए गए बयान पर आपत्ति जताई गई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितो और भारतीय सेना को समर्पित किया था।

ये हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें

बहिष्कार एक बहुत बड़ा फैसला था: मोहसिन नकवी

मोहसिन नकवी ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं 14 सितंबर से एक संकट चल रहा है। हमें मैच रेफरी (एंडी पायक्रॉफ्ट) की भूमिका पर आपत्ति थी। कुछ देर पहले ही मैच रेफरी ने टीम के कोच, कप्तान और मैनेजर से बात की थी। उन्होंने कहा कि यह घटना (हाथ न मिलाने की घटना) नहीं होनी चाहिए थी। हमने पहले भी आईसीसी से मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराने का अनुरोध किया था। हमारा मानना ​​है कि राजनीति और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते। यह खेल है और इसे खेल ही रहने देना चाहिए। क्रिकेट को इन सबसे अलग होना चाहिए। मैंने सेठी साहब और रमीज राजा साहब से अनुरोध किया था। अगर हमें बहिष्कार करना ही था, जो कि एक बहुत बड़ा फैसला होता तो प्रधानमंत्री, सरकारी अधिकारी और कई अन्य लोग भी इसमें शामिल थे और हमें उनका पूरा समर्थन मिला। हम इस मामले पर नजर रख रहे थे।

पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी: नजम सेठी

नजम सेठी ने कहा, “पीसीबी का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि खेलों में कोई राजनीति न हो। मैं भी अध्यक्ष था और तब भी यही उद्देश्य था। अब भी यही उद्देश्य है। उन्होंने राजनीति की, हमने नहीं। हमने माफी की मांग की और उन्होंने माफी मांग ली। क्रिकेट की जीत हुई है। दुनिया हमारे रुख का समर्थन करेगी और आप सभी भारत के रुख पर दुनिया की प्रतिक्रिया देख रहे हैं।”

सूर्या के बयान पर सबसे बड़ी आपत्ति: रमीज राजा

रमीज राजा ने कहा, “यह एक गंभीर स्थिति बन गई थी जहां भावनाएं बहुत तेज थीं। मुझे खुशी है कि हमने कोई भावनात्मक फैसला नहीं लिया, जिससे क्रिकेट को नुकसान पहुंच सकता था। यह बहुत जरूरी था। अब इस क्रिकेट टीम को कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए। आपने जो भी भावनाएं महसूस की हैं, उन्हें मैदान पर दिखाएं। दिखाएं कि हम कितने बेहतरीन क्रिकेट देश हैं। मेरी सबसे बड़ी आपत्ति मैच के बाद के प्रेजेंटेशन (भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा) में कही गई बातों पर थी। वह महत्वपूर्ण बिंदु था।”

एंडी पायक्रॉफ्ट, भारत के पसंदीदा मैच रेफरी हैं रमीज राजा

रमीज राजा ने कहा, “अगर (मैच रेफरी की ओर से) माफी मांगी गई है तो यह अच्छा है क्योंकि क्रिकेट को क्रिकेट ही रहना चाहिए, वरना इसका कोई अंत नहीं है। जैसा कि मोहसिन साहब ने कहा, जांच होगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। दिलचस्प बात यह है कि एंडी पायक्रॉफ्ट, भारत के पसंदीदा मैच रेफरी हैं। जब भी मैं कोई मैच करता हूं (कमेंटेटर और टॉस के समय), मुझे लगता है कि पायक्रॉफ्ट (भारत के मैचों में) रहते ही हैं। वह 90 बार भारत के मैचों में मैच रेफरी रह चुके हैं। मुझे ये एकतरफा लगता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ये एक तटस्थ मंच है।”