पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर जीत से शुरुआत की थी। वहीं श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका ने हराया था। तीन सप्ताह पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक वनडे मैच हुआ था। एशिया कप में नॉकआउट मैच की अंतिम गेंद पर जीत का फैसला हुआ था। श्रीलंका ने जीत हासिल की और फाइनल में जगह पक्की की।
हैदराबाद में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच होगा तब बाबर आजम की अगुआई वाली टीम यह मैच भुलाकर उतरना चाहेगी। वहीं दासुन शनाका की टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी। पाकिस्तान की टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का सबब है। सबसे बड़ी दिक्कत फकर जमां की फॉर्म है। नीदरलैंड्स के खिलाफ फकर जमां, इमाम उल हक और बाबर आजम जल्दी पवेलियन लौट गए थे। फकर जमां की जगह पर सवाल भी उठे हैं।
पढ़ें पाकिस्तान-श्रीलंका मैच से जुड़े अपडेट्स
महेश तीक्ष्णा की वापसी लगभग तय
हालांकि, अब्दुल्ला शफीक को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। पाकिस्तान की टीम एक मैच जीत चुकी है, ऐसे में वह एक और मौका फकर को दे सकती है। श्रीलंका की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही है। 428 रन बन गए थे। मथीसा पथिराना और दुनिथ वेलालेज ने काफी रन दिए थे। महेश तीक्ष्णा की वापसी लगभग तय है। ऐसे में कसुन रजिथा को बाहर बैठना पड़ सकता है। प्रोटियाज टीम के खिलाफ श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी रही।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
पाकिस्तान-श्रीलंका फैंटसी टीम -1
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: बाबर आजम, इमाम-उल-हक
ऑलराउंडर: धनंजय डी सिल्वा, शादाब खान, चरिथ असलांका, दासुन शनाका
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मथीशा पथिराना
कप्तान: चरिथ असलांका, उपकप्तान – शादाब खान
पाकिस्तान-श्रीलंका फैंटसी टीम-2
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: बाबर आजम, कुसल परेरा, इमाम-उल-हक, सऊद शकील
ऑलराउंडर: शादाब खान, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
कप्तान: धनंजय डी सिल्वा, उपकप्तान – शादाब खान