बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कमर की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी। एशिया कप 31 अगस्त से दो सितंबर 2023 तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। 34 साल के तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन बाद में फैसला बदल दिया था।

तमीम इकबाल ने ढाका में 4 अगस्त 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं कप्तानी से हट रहा हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा और जब भी मौका आएगा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।’

तमीम इकबाल ने कहा, ‘चोट का मसला है। मैंने (28 जुलाई को) एक इंजेक्शन लिया था, लेकिन यह हिट या मिस की तरह है। मैंने बोर्ड को इसके बारे में बता दिया है। मैंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है। उसे ध्यान में रखकर कप्तानी छोड़ना ही सर्वश्रेष्ठ फैसला है।’

मैंने प्रधानमंत्री से बात की, वह समझ गईं हैं: तमीम इकबाल

पिछली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल देने के बाद तमीम इकबाल ने अपना फैसला बदला था, लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रधानमंत्री को बता चुके हैं। तमीम इकबाल ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से बात की और वह समझ गईं हैं।’ तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन और चेयरमैन (क्रिकेट ऑपरेशंस) जलाल यूनुस से हसन के आवास पर अपने फैसले के संबंध में भी चर्चा की।

तमीम इकबाल के L4 और L5 में है दिक्कत

तमीम पीठ में L4 और L5 (रीढ़ की दो सबसे निचले जोड़ों) में चोट से पीड़ित हैं। कमर के दर्द से निजात के लिए उन्हें दो इंजेक्शन दिए जा चुके हैं। वह ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत तक ही मैदान पर लौट पाएंगे। तमीम इकबाल अब तक 10 टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। उनके टेस्ट में 5134, वनडे में 8313 और टी20 इंटरनेशनल में 1758 रन हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 206, वनडे में 158 और टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 103 रन है।