पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का 11 नवंबर 2025 से आगाज हुआ था। पहला मैच पाकिस्तान ने 6 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन उसके बाद इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट से इस सीरीज पर रद्द होने का खतरा मंडराया लेकिन अंत में इसका शेड्यूल बदलते हुए बात बनी। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, 14 नवंबर शुक्रवार को दूसरे वनडे से पहले टीम को आईसीसी ने सजा सुना दी है।

आपको बता दें कि रावलपिंडी में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इस आरोप के सिद्ध होने के बाद आईसीसी ने सजा सुनाई और पूरी टीम के ऊपर 20 प्रतिशत मैच फीस कटने का जुर्माना लगाया। आईसीसी पैनल के मैच रेफरी अली नकवी ने इस आरोप को लगाया और शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम को तय समय से चार ओवर पीछे पाया था।

टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर की एंट्री, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का दावा

आईसीसी की आचार संहिता के अनु्च्छेद 2.22 के तहत पाकिस्तान की टीम को इस आरोप में दोषी पाया गया। इसके तहत पूरी टीम को मैच फीस के पांच प्रतिशत प्रति ओवर कटने की सजा सुनाई गई। यानी कुल 4 ओवर पीछे होने पर 20 प्रतिशत मैच फीस कटेगी। इस आरोप को लेकर फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और आसिफ याकूब व थर्ड अंपायर शर्फुददौला इबने शाहिद और फोर्थ अंपायर राशिद रियाज ने मैच रेफरी से शिकायत की।

पाकिस्तान के नवनियुक्त वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने इस आरोप को स्वीकार लिया। इसके बाद इस मामले पर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। अगर दूसरे मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम इस आरोप में दोषी बनी तो कप्तान को तीसरे मुकाबले से बाहर भी रहना पड़ सकता है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 नवंबर को और तीसरा मुकाबला 16 नवंबर को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।