एशिया कप 2023 में सुपर फोर के 5वें मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने हैं। इस मैच पर बारिश का साया रहा। बारिश के कारण समय पर टॉस नहीं हो पाया और दोनों टीमों के पांच-पांच ओवर भी काटने पड़े। यही नहीं, मैच जल्दी शुरू हो इसके लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों ने अपने-अपने राष्ट्रगान भी नहीं गाए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। यही वजह रही है कि उसे अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बार बदलाव करना पड़ा। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले यानी 13 सितंबर 2023 को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। हालांकि, मैच वाले दिन इमाम-उल-हक और सउद शकील के उपलब्ध नहीं होने पर उसने दोबारा अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की।

टॉस जीतने के बाद बाबर आजम ने बताया कि इमाम उल हक को पीठ में ऐंठन है। वहीं, सउद शकील को बुखार है। इमाम-उल-हक की जगह बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में फखर जमान को शामिल किया, जबकि सउद शकील की जगह अब्दुल्ला शफीक को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला। इस तरह पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग इलेवन से कुल 7 पांच बदलाव करने पड़े।

13 सितंबर को किए थे प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव

पाकिस्तान ने 13 सितंबर को घोषित प्लेइंग इलेवन से फखर जमान को बाहर कर दिया था और उनकी जगह मोहम्मद हारिस को मौका दिया था। नसीम शाह और हारिस रऊफ अनफिट होने के कारण बाहर हो गए थे। सलमान अली आगा की जगह सउद शकील को मौका दिया गया था, जबकि फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद नवाज की आकिरी एकादश में एंट्री हुई थी।

गुरुवार 14 सितंबर को इमाम उल हक को पीठ में ऐंठन और सउद शकील को बुखार की शिकायत होने के कारण बाबर आजम को फखर जमान को फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह देनी पड़ी, जबकि सउद शकील की जगह अब्दुल्ला शफीक को खेलने का मौका मिला।

14 सितंबर 2023 को घोषित की गई पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।

13 सितंबर 2023 को घोषित की गई पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।